श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा माननीय राज्य मंत्री सूक्ष्म,लघु एंव मध्यम उधम मंत्रालय भारत सरकार का राष्ट्रीय लघु उधोग निगम शाखा कार्यालय जयपुर में आगमन |
श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा माननीय राज्य मंत्री सूक्ष्म,लघु एंव मध्यम उधम मंत्रालय भारत सरकार का राष्ट्रीय लघु उधोग निगम शाखा कार्यालय जयपुर में दिनांक 12 मई 2023 को आगमन हुआ | श्री डी.डी. महेश्वरी वरिष्ट शाखा प्रबंधक ने मंत्री महोदय का शाखा कार्यालय जयपुर में स्वागत किया एंवं मंत्री महोदय को राजस्थान में एन.एस.आई.सी के कार्यकलापो के बारे में अवगत कराया तथा माननीय मंत्री ने एन.एस.आई.सी. के राजस्थान में चल रहे कार्यकलापो की तारीफ की एंवं सभी अधिकारियो का उत्साह वर्धन किया | कार्यक्रम के दोरान श्री के.जी.जायसवाल उप महाप्रबंधक (वित्त एंव लेखा) एंव शाखा कार्यलय के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे|
17 May 2023