;
NSIC Logo

National Small Industries Corporation Ltd.

(A Government of India Enterprise)
Facilitating the Growth of Small Enterprise since 1955

MSME Logo

Media & News  Media Home

निगम में हिन्‍दी दिवस विशेष बैठक का आयोजन

राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम में आज हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता निगम के निदेशक (योजना एवं विपणन) ने की। बैठक में सभी प्रभाग प्रमुखों तथा एनटीएससी प्रमुख ने भाग लिया। राजभाषा अधिकारी ने इस विशेष हिंदी बैठक का आरंभ करते हुए कहा कि इस अवसर पर हमें माननीय गृहमंत्री जी और हमारे माननीय अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक महोदय का हिंदी दिवस संदेश प्राप्त हुआ है, जिसका आज यहां वाचन किया जाएगा और हम इस संदेश में दिए गए संकल्प  को दोहराएंगे। 
 बैठक की अध्यक्षता कर रहे निदेशक (योजना एवं विपणन) ने बैठक का उदघाटन कर संबोधित करते हुए कहा कि आज हिन्‍दी दिवस है, यह दिन संविधान में हिन्‍दी  राजभाषा के लिए निर्धारित किया गया है। राजभाषा हिंदी के विकास में जितनी तरक्की उत्तर भारत में हुई है, उससे कहीं अधिक तरक्की दक्षिण के भागों में हुई है। आज दक्षिण भारत में हिंदी का काफी प्रचार-प्रसार हो रहा है और सरकारी दफ्तरों में हिंदी में काम करने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर बैठक में उपस्‍थितों को हिन्‍दी दिवस संदेश को तमिल अनुवाद में उच्‍चारण कर यह सिद्ध किया कि किस प्रकार अहिन्‍दी भाषी भी अपना काम हिन्‍दी में कर लेते हैं। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि निगम में पहले के मुकाबले अब काफी कार्य हिंदी में हो रहे हैं। इस हिंदी दिवस की बैठक के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों के समक्ष एक स्पीच टू टेक्स्ट का डेमो रखा गया है जिसमें बिना टाइपिस्ट की मदद के हिंदी में अथवा अंग्रेजी में बोलकर के हिंदी अथवा अंग्रेजी में टाइप करने का कुछ अधिकारियों ने अभ्यास किया और इस गूगल टूल की सभी ने तहे दिल से तारीफ की और यह आशा जताई कि वे अपने अपने विभागों में जाकर इस टूल का अधिक से अधिक प्रयोग करके अपने जूनियर अधिकारियों के समक्ष एक मिसाल बनेंगे। हिंदी दिवस की विशेष बैठक में यह भी बताया गया कि निगम में 1 सितंबर से लेकर 14 सितंबर की अवधि को हिंदी पखवाड़े के रूप में मनाया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था और जिसमें से एक प्रतियोगिता विशेष रुप से प्रबंधक और उससे ऊपर के अधिकारियों के लिए आयोजित की गई थी। यह बड़ी ही प्रसन्नता की बात रही थी कि इस वर्ष की हिंदी प्रतियोगिताओं में निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। हिंदी दिवस की विशेष बैठक का समापन करते हुए राजभाषा अधिकारी ने अध्‍यक्षता कर रहे निदेशक महोदय तथा उपस्थित सभी उच्च अधिकारियों का धन्यवाद किया और कहा कि जब हमारे उच्च अधिकारी जो कि हिंदी भाषी न होते हुए भी अपना कार्य हिंदी में कर हमारे समक्ष एक मिसाल उपस्थित कर सकते हैं तो क्यों न हम सभी मिलकर राज्य के विकास में सहयोग करें और निगम को राजभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार में अग्रणी बनाएं।

राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम में आज हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता निगम के निदेशक (योजना एवं विपणन) ने की। बैठक में सभी प्रभाग प्रमुखों तथा एनटीएससी प्रमुख ने भाग लिया। राजभाषा अधिकारी ने इस विशेष हिंदी बैठक का आरंभ करते हुए कहा कि इस अवसर पर हमें माननीय गृहमंत्री जी और हमारे माननीय अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक महोदय का हिंदी दिवस संदेश प्राप्त हुआ है, जिसका आज यहां वाचन किया जाएगा और हम इस संदेश में दिए गए संकल्प को दोहराएंगे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे निदेशक (योजना एवं विपणन) ने बैठक का उदघाटन कर संबोधित करते हुए कहा कि आज हिन्‍दी दिवस है, यह दिन संविधान में हिन्‍दी राजभाषा के लिए निर्धारित किया गया है। राजभाषा हिंदी के विकास में जितनी तरक्की उत्तर भारत में हुई है, उससे कहीं अधिक तरक्की दक्षिण के भागों में हुई है। आज दक्षिण भारत में हिंदी का काफी प्रचार-प्रसार हो रहा है और सरकारी दफ्तरों में हिंदी में काम करने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर बैठक में उपस्‍थितों को हिन्‍दी दिवस संदेश को तमिल अनुवाद में उच्‍चारण कर यह सिद्ध किया कि किस प्रकार अहिन्‍दी भाषी भी अपना काम हिन्‍दी में कर लेते हैं। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि निगम में पहले के मुकाबले अब काफी कार्य हिंदी में हो रहे हैं। इस हिंदी दिवस की बैठक के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों के समक्ष एक स्पीच टू टेक्स्ट का डेमो रखा गया है जिसमें बिना टाइपिस्ट की मदद के हिंदी में अथवा अंग्रेजी में बोलकर के हिंदी अथवा अंग्रेजी में टाइप करने का कुछ अधिकारियों ने अभ्यास किया और इस गूगल टूल की सभी ने तहे दिल से तारीफ की और यह आशा जताई कि वे अपने अपने विभागों में जाकर इस टूल का अधिक से अधिक प्रयोग करके अपने जूनियर अधिकारियों के समक्ष एक मिसाल बनेंगे। हिंदी दिवस की विशेष बैठक में यह भी बताया गया कि निगम में 1 सितंबर से लेकर 14 सितंबर की अवधि को हिंदी पखवाड़े के रूप में मनाया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था और जिसमें से एक प्रतियोगिता विशेष रुप से प्रबंधक और उससे ऊपर के अधिकारियों के लिए आयोजित की गई थी। यह बड़ी ही प्रसन्नता की बात रही थी कि इस वर्ष की हिंदी प्रतियोगिताओं में निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। हिंदी दिवस की विशेष बैठक का समापन करते हुए राजभाषा अधिकारी ने अध्‍यक्षता कर रहे निदेशक महोदय तथा उपस्थित सभी उच्च अधिकारियों का धन्यवाद किया और कहा कि जब हमारे उच्च अधिकारी जो कि हिंदी भाषी न होते हुए भी अपना कार्य हिंदी में कर हमारे समक्ष एक मिसाल उपस्थित कर सकते हैं तो क्यों न हम सभी मिलकर राज्य के विकास में सहयोग करें और निगम को राजभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार में अग्रणी बनाएं।

15 Sep 2017